नई दिल्ली. तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव हो रहा है. यह उपचुनाव आंध्र प्रदेश में नंदयाल, गोवा में पणजी व वालपोई और दिल्ली में बवाना विधानसभा सीट के लिए हो रहा है. परिणामों की घोषणा 28 अगस्त को की जानी है.
दिल्ली में हो रहे उपचुनाव में एवीएम के साथ ‘वोटर वेरीफाइएबल पेपर ऑडिट ट्रायल’ (वीवीपीएटी) भी लगाईं गई हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ. आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश के इस्तीफा देने से यह सीट खाली हुई है. यह सीट एससी-एसटी के लिए आरक्षित है.
वहीं, गोवा में रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पणजी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी विधायक सिद्धार्थ कुनकालिनेकर के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है.
आंध्र प्रदेश में नंदयाल विधानसभा सीट के लिए मतदान डाले जा रहे हैं. नंदयाल सीट तेलुगुदेशम पार्टी के विधायक भुमा नागिरेड्डी के निधन के बाद खाली हुई है.