कैबिनेट ने बुधवार को ब्रिक्स कृषि अनुसंधान प्लेटफॉर्म की स्थापना की मंजूरी दे दी है. यह केन्द्र ब्रिक्स के सदस्य देशों में खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में अपना सहयोग करेगा. इससे सतत कृषि विकास एवं गरीबी उन्मूलन को बढ़ावा मिलेगी.
इससे पूर्व 16 अक्टूबर, 2016 को आयोजित आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के मंत्रियों द्वारा कृषि अनुसंधान प्लेटफॉर्म की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं.
विश्व में भूखमरी, गरीबी एवं विषमता, विशेष रूप से किसानों और गैर किसानों की आय में विषमता से जुड़े मसलों को सुलझाने और कृषि व्यापार, जैव सुरक्षा एवं जलवायु अनुकूल कृषि को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक कृषि आधारित सतत विकास हेतु प्राकृतिक वैश्विक प्लेटफॉर्म के रूप में ब्रिक्स कृषि अनुसंधान प्लेटफॉर्म की प्रस्तावना की गई है. इसका प्रस्ताव भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले ब्रिक्स देशों की बैठक में दिया था.