मंडी. जिला पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में, गश्ती के दौरान नाके के पास एक गाड़ी से 7 लाख 29 हजार रूपए का कैश बरामद किया है.
औट थाना पुलिस की टीम ने नाका एनएच 21 पर झीड़ी के पास लगाया हुआ था,जहां मनाली से हरियाणा जा रही एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया तो उससे 7 लाख 29 हजार का कैश बरामद हुआ.
गाड़ी चला रहा व्यक्ति हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने कैश को कब्जे में लेकर चुनाव आयोग की टीम के हवाले कर दिया है. एसपी मंडी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है. ड्राइवर ने पुलिस को जो बयान दिया है, उसके अनुसार यह कैश उसका है और वह मनाली में एक गाड़ी बेचकर वापस हरियाणा जा रहा था.
हालांकि पुलिस ने उक्त व्यक्ति से इस संदर्भ में उचित दस्तावेज दिखाने को कहा है जिसे वह अब तक नहीं दिखा पाया. मालूम हो कि चुनावों के चलते पैसों के लेन-देन को लेकर पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.