नई दिल्ली. दिल्ली में भाजपा की नई सरकार बनने के साथ ही दिल्ली विधानसभा में पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल को लेकर लगातार नई सीएम रेखा गुप्ता सदन में आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं। CAG रिपोर्ट के जरिए भाजपा द्वारा एक-एक कर अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 21 AAP विधायकों को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता पहले ही इस पूरे सत्र के लिए बाहर कर दिया है। ऐसे में बीजेपी और आप के बीच संग्राम लगातार बढ़ता जा रहा है.