काँगड़ा (जयसिंहपुर). बीते मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता शेखर धीमान ने तिनबड भुआणा में लोगों को चीन में निर्मित वस्तुओं का त्याग व अपने देश में निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल के प्रति जागरूक अभियान चलाया.
शेखर धीमान ने यहां कहा कि चीन घटिया तथा सस्ती चीजें मार्केट में बेच कर जहां एक ओर हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहा है, वहीं हमारे द्वारा खरीदी गई चीनी वस्तु का पैसा चीन में जाकर किसी न किसी तरीके से हमारे देश के सैनिकों के सीने में गोली बनकर आता है. हमारे फौजी भाई सीमा पर अपनी राष्ट्र भक्ति का परिचय देते हैं, तो हमारा भी अपने फौजी भाइयों के प्रति फर्ज बनता है कि हम और कुछ न करते हुए चीनी वस्तुयों का इस्तेमाल न करें. केवल अपने देश में निर्मित वस्तुओं का ही इस्तेमाल करें. जिससे हमारे देश का पैसा हमारे देश में ही रहेगा. देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा और चीन जैसे नापाक इरादों वाले देश को भी सबक मिलेगा.