सिरमौर(पछाड़ा). राजगढ़ क्षेत्र के प्रगतिशील बागवानों की बैठक राजगढ़ में संपन्न हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था की राजगढ़ क्षेत्र का 80 प्रतिशत भाग सेब की पैदावार के लिय बहुत ही उपजाऊ है. इसे किस तरह से और बेहतर किया जाए इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई .
राजगढ़ क्षेत्र की ऊंचाई समुद्र तल से 400 से 7000 फुट तक की भूमि बहुत ही उपजाऊ है. इस दौरान कमेटी के चुनाव बारे भी चर्चा की गई जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की समूह का नाम फल उत्पादक संघ राजगढ़ रखा गया है. इस दौरान संघ की नई कार्यकारिणी भी गठित की गई.
इस नई कार्यकारिणी में प्रधान बलदेव हाब्बी, उप प्रधान ओपेन्द्र गोड, सचिव विक्रम ठाकुर, सह सचिव नरेश, कोषाध्यक्ष अजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार इंद्र पाल, सलाहकार श्याम सिंह व सदस्य में संजीव, सुबोध, बृज मोहन, राजेश, सुभाष, रूप सिंह, नीरज को सदस्य चुना गया. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है इसके बाद हर सदस्य से एक हजार फ़ीस लेने का भी सुझाव रखा गया है.