कांगड़ा(परागपुर). मॉडर्न आईटीआई में पंजाब की प्रसिद्ध फ़ूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी 26 अक्टूबर को कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन करेगी. इसमें आईटीआई के 2012 से 2016 के बैचों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वायरमैन ट्रेडों (एनसीवीटी / एससीवीटी) में पास हो चुके बच्चे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. इसमें वह छात्र भी बैठ सकते हैं जिन्होने जुलाई 2017 में परीक्षा दी है और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
लिखित परीक्षा के बाद चुने गये लोगों का कंपनी निजी साक्षात्कार भी लेगी. इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के आईटीआई में 60% अंक होने चाहिये और जॉइनिंग के समय आयु सीमा 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिये. चुने गये प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी द्वारा 10,000 रुपये सीटीसी प्रतिमाह सैलरी के अलावा ड्यूटी के समय अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
प्रशिक्षणार्थियों का कंपनी में चयन नियमित रूप से यानि कि परमानेंट के तौर पर किया जायेगा. इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने मूल प्रमाणपत्रों, फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा आधार कार्ड और चार पासपोर्ट साईज फोटो सहित 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे परागपुर के मॉडर्न आईटीआई प्रांगण में पहुंच जाएं. यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत ठाकुर ने दी है. उन्होने बताया है कि अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों-9816175866, 9816625377 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.