हमीरपुर. प्रदेश में हो रही आपदाओं से निपटने की बजाए राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा का मज़ाकिया बयान सामने आया है. राजेन्द्र राणा ने हमीरपुर में बयान दिया कि आपदा किसी को पूछ कर नहीं आती है और आने के बाद आपदा विभाग छतरी लेकर खड़ा नहीं होगा.
राणा ने कहा कि बरसात के मौसम में हो रहे नुकसान को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ठीक काम कर रहा है. हमीरपुर में राज्य आपदा प्रबधन बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आपदा बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को पूछ कर नहीं आती है इसलिए बेतुके बयानों को देने से बीजेपी नेता परहेज करें.
ये भी पढ़ें-हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से राजेन्द्र राणा ने मुलाकात की
राणा ने कहा कि आपदा आने पर आपदा प्रबंधन वाले छतरी लेकर नहीं खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि आपदा विभाग के पास पहाड़ों को गिरने से रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं है. राजेन्द्र राणा ने बरसात से हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की है. राणा ने बताया कि अब तक प्रदेश में बरसात से 586 करोड़ का नुकसान हो चुका है.