कुल्लू. कुल्लू के मुख्यालय रामशिला में एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 1 युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 अन्य घायल हो गए है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 युवक कर्ण और चंदन निवासी मौहल, अंजू निवासी तेगू बेहड़, अनुष्का निवासी डोभी कुल्लू से भुंतर की और आ रहे थे. उसी दौरान चालक कर्ण का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और वह कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.
हादसे के बारे में पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया. एएसपी कुल्लू निश्चित नेगी ने बताया कि इस हादसे में अनुष्का 16 की मौत हो गई है. जबकि बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.