कुल्लू. जिला कुल्लू के मौहल में रात के समय एक कार सड़क किनारे खड़े तेल के टैंकर से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए है. 2 घायलो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक कार कुल्लू से भुंतर की तरफ तेज गति से जा रही है. मौहल के पास खड़े टैंकर से टकरा गई.
स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बारे पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. इस हादसे में घायलो की पहचान तनवी (18), लता (26), विशाल (17), सूरज (20) निवासी छलाल के रूप में हुई है. कार में आगे बैठे दोनों सवार एयरबैग खुलने के चलते बच गए और उन्हें हल्की चोट आई है.
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.