चिन्तपूर्णी, अम्ब. चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर गांव कुठियाड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की वॉल्वो बस व स्कॉर्पियो कार की टक्कर में चालक की मौत हो गई, जबकि इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान नारायण, पुत्र केदार सिंह, निवासी मैनपुरी, यूपी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार ऊना-अंब रोड पर कुठियाड़ी के समीप देर रात एक बजे स्कॉर्पियो (UP 84U 8283) व एचआरटीसी की बस संख्या (HP 72 7888) में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक यूपी निवासी नारायण की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि कार सवार यूपी के मैनपुरी से माता चिन्तपूर्णी का दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
डीएसपी, अम्ब, डीसी वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना भेज दिया है. वहीं, घायलों के बयान कलमबद्ध करके हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.