मंडी (करसोग). उपमंडल करसोग के दूरदराज क्षेत्र तेबन पंचायत के पोरला के पास एक निजी कार नियंत्रण खोने से गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार यूनियन नेता धर्म सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल आईजीएमसी ले जाते वक्त उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम सुन्नी नागरिक चिकित्सालय में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार धर्म सिंह उम्र 47 साल गांव पोरला में डॉ. तेबन करसोग जिला मंडी विद्युत डिविजन करसोग में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
परिवार के सदस्यों के उतरने के बाद हुआ हादसा
धर्म सिंह विद्युत मंडल करसोग यूनियन के प्रधान भी थे. सोमवार शाम को अपने निजी वाहन एचपी 0125 से अपने घर जा रहे थे. कार में घर के दो और सदस्य भी बैठे थे. उन्हें घर पहुंचाने के बाद धर्म सिंह कहीं जा रहे थे कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी. परिजनों ने घायल व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए आईजीएमसी के लिए रवाना हो गए.
तेबन पंचायत में छाया मातम
धर्म सिंह की मौत की सूचना सुनते ही पूरे तेबन पंचायत में मातम छा गया. विद्युत मंडल करसोग ने भी अपने कर्मचारी की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. सीपीएस मनसा राम पूर्व विधायक हीरालाल ने भी धर्म सिंह की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. डीएसपी करसोग आरके राणा ने मामले की पुष्टी की है.