मंडी(धर्मपुर) धर्मपुर उपमंडल के संधोल की घनाला गांव में घर से करीब 200 मीटर दूर सड़क के किनारे प्रतिदिन की तरह खड़ी की गई मारूती कार पर चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिया. जब सुबह कार का मालिक संजीव ठाकुर कार के पास पंहुचा तो कार सडक़ पर खड़ी न देखकर उसके हाथ पांव फूल गये. उसने कार चारों तरफ तलाश की लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस चौकी संधोल में दर्ज करवाई.
घटना की सुचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई है. लोग इस घटना से काफी भय में है कि अगर घर के पास ही खड़े वाहन चोरी होने लगे तो फिर वाहनों को कहां खड़ा करें. क्योंकि वाहनों के खड़ा करने के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था सभी के पास नहीं है.
लोगों ने पुलिस से चोरों को जल्दी पकडऩे की अपील की है और पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है, ताकि जो चोरों का गिरोह ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है उन पर लगाम लग सके.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पंहुच कर स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी धर्मपुर जय लाल ने कार चोरी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार की तलाश शुरू कर दी है.