नई दिल्ली. कॉमन एप्टीट्युड टेस्ट(कैट) में चंडीगढ़ के सीजीडीएसडी के छात्र प्रमोद बेरी(21) ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है. वे वाणिज्य संकाय से स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र हैं. प्रमोद बेरी कैट में 100 परसेंटाइल लाने वाले 20 छात्रों में एक हैं. भारतीय प्रबंध संस्थान ने सोमवार को कैट का रिजल्ट जारी कर दिया. 2018 के कैट परीक्षा में टॉप-20 में दो लड़कियों और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों ने स्थान हासिल किया है.
प्रमोद ने कहा कि यह मिथ है कि कामर्स बैकग्राउंड के छात्र अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में परीक्षा के पैटर्न में बदलाव आया है, अगर आप कामर्स स्टूडेंट हों फिर भी आप कैट परीक्षा पास कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि समाचार पत्र पढ़ने और सुडोकू खेलने से उन्हें वर्बल एबिलिटी और डाटा एंट्रेपेटेशन के सवालों को हल करने में मदद मिली. 26 नवंबर को कैट का आयोजन किया गया था. 2018 में दो लाख छात्रों ने देश के 140 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी थी.