सोलन. हिमाचल पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक सफलता पाई है. पुलिस ने एक युवक से हेरोइन बरामद किया है. जानकारी के अनुसार कंडाघाट का एक युवक यूवेद जब गाड़ी में था, तभी पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को कार से साढ़े 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.
आपको बता दें कि सोलन शिक्षा हब बन रहा है. इसके साथ ही यहाँ पर नशे का कारोबार भी बड़ी तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. युवा इस नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं. सोलन में अापराधिक गतिविधियाँ बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही हैं. जिसका एक बहुत बड़ा कारण नशे को समझा जा रहा है. पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है, जिससे छोटे-छोटे नशे के सौदागर तो पकड़े जाते हैं लेकिन पुलिस को बड़ी मछली के पकड़े जाने का अभी भी इंतजार है. मालूम हो कि हेरोइन प्रतिबंधित ड्रग है.
ये भी पढ़ें-471 ग्राम हेरोइन के साथ नाईजीरियाई युवक गिरफ्तार