धनबाद. सीबीआइ की टीम ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के संपदा विभाग में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक नरेश निषाद को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा है. लोदना मोड़ के पास अधिकारियों के पकड़ में आने के बाद नरेश भागने लगा था, एक अधिकारी ने गोली मारने की बात कहने के बाद वह रुका. मंगलवार को नरेश निषाद पूर्व बीसीसीएलकर्मी सुदामदेव और अरविंद राय से रिश्वत ले रहा था.
लोदना क्षेत्र के भू-संपदा विभाग के प्रबंधक एसके बोहरा ने कहा कि नरेश महज सहायक राजस्व निरीक्षक है. उसके पास तो नियोजन और नौकरी जैसे मामलों पर कोई अधिकार ही नहीं है. फिर उसे रैयत क्यों रिश्वत दे रहे थे. रैयतों ने तो हमसे भी शिकायत नहीं की. रिश्वत लेना संगीन अपराध है. इसलिए सीबीआइ ने उसे दबोचा.
नरेश अमीन से पदोन्नत होने के बाद सहायक राजस्व निरीक्षक बना था. उसे यह नौकरी अपनी मां के स्थान पर मिला था. वहींं सुदामादेव यूनियन नेता भी है.