शिमला. गुड़िया रेप और मर्डर केस में सीबीआई ने शनिवार को विशेष अदालत में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी. चार्जशीट पुलिस कस्टडी में एक आरोपी सूरज की मौत के मामले में दाखिल की गई है. हाईकोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया था. सीबीआई गुड़िया कांड में कुल तीन मामलों की जांच कर रही है. सीबीआई ने विशेष अदालत में सभी आरोपियों का वॉयस सैंपल लेने की भी अर्जी दी है.
600 पेज की चार्जशीट
सीबीआई ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ 600 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें सूरज की हत्या की बाबत कई बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्य भी दिए गए हैं. बता दें कि सूरज की मौत के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की लीपापोती के प्रयास किए थे. पुलिस के मुताबिक, लॉकअप में रखे गए दूसरे आरोपी राजू ने सूरज की हत्या कर दी है. हालांकि सीबीआई की जांच के दौरान संतरी के बयान के बाद मामला साफ हुआ और आईजी, डीएसपी समेत एसआईटी के सदस्यों की भी गिरफ्तारी हुई.
यह भी पढ़ें : गुड़िया कांड : आईजी, एसपी व डीएसपी सहित 9 पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को राहत नहीं, 7 दिसंबर तक कस्टडी में रहेंगे
कोटखाई थाने की लॉकअप में आरोपी सूरज की हत्या के मामले में सीबीआई ने जांच के बाद आईजी जहूर जैदी समेत 8 पुलिसकर्मियों को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था. जांच आगे बढ़ने के बाद कुछ और साक्ष्य मिले और शिमला के तत्कालीन एसपी डीडब्ल्यू नेगी को भी गिरफ्तार किया गया. शनिवार को चार्जशीट दाखिल होने के दौरान सभी आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन और बढ़ा दी.
यह भी पढ़ें : कर्नल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म