शिमला. गुड़िया रेप मर्डर केस में हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. विशेष अदालत में दाखिल अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने बताया है कि कोटखाई थाने की लॉकअप में आरोपी सूरज की मौत राजू ने नहीं की थी. उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई थी.
सरकारी गवाह बन चुके हैं दो अफसर
इस मामले में सीबीआई ने आईजी समेत कुल नौ पुलिस अफसरों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक एएसपी भजन नेगी और एक डीएसपी सरकारी गवाह बन चुके हैं. इस मामले में सीबीआई अदालत में 600 पेज की चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. न्यायालय ने गुड़िया मामले में भी जल्द जांच पूरी करने के आदेश दिए है. जबकि पूर्व एसपी डी डब्ल्यू नेगी मामले में चार सप्ताह में चालान पेश करना होगा. इस मामले की सुनवाई भी 20 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें : गुड़िया कांड : दो अफसरों को सीबीआई ने बनाया सरकारी गवाह, गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ीं