शिमला. मंडी जिले के कतांडा जंगल में वनरक्षक होशियार सिंह की हत्या के मामले में सीबीआई ने बुधवार को स्टेटस रिपोर्ट फाइल की. वनरक्षक की हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी. इस मामले में कुल तीन केस दर्ज किए गए हैं जिनकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी.
एसआईटी का गठन
मंडी के करसोग क्षेत्र के कतांडा वन में तैनात वनरक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली थी. पहले इसे आत्महत्या माना गया लेकिन बाद में मिले सुराग हत्या की तरफ इशारा कर रहे थे. सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि उसने बीके बिरदी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है और लगातार स्पॉट विजिट भी किया जा रहा है.
13 सितंबर को सीबीआई को सौंपा था मामला
हिमाचल हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को यह मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था. इससे पहले पुलिस समेत तीन एजेंसियां मामले की जांच कर रही थीं मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाईं. पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन बाद में चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
मामले को लेकर जनता में खासी नाराजगी देखी गई. सड़कों पर उतर कर लोगों ने प्रदर्शन किए और सरकार पर सवालिया निशान लगा लिए थे. जनता में बढ़ रहे जनाक्रोश के बाद ही होशियार सिंह हत्या मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दी थी.