शिमला. 27 मार्च को हुई हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश के 12 दिन बाद हो गये हैं, लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है. प्रदेश सरकार को अभी तक सीबीआई की ओर से हां या ना का जवाब नहीं मिला है.
17 मई को की थी सिफारिश
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते 17 मई को पेपर लीक मामलें की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं करती, तब तक पुलिस की विशेष जांच टीम अपनी तफ्तीश जारी रखेगी.
93 लोगों की गिरफ्तारी
हिमाचल सरकार द्वारा गठित कि गई एसआईटी ने अभी तक इस मामले में 93 लोगों की गिरफ्तारी की है. लेकिन हिमाचल के लोगों की निगाहें अब सीबीआई पर टिकी है कि आखिर कब इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी और इस मामले में संलिप्त सरगनाओं का पर्दाफाश होगा.
74 हजार उम्मीदवारों ने दी थी लिखित परीक्षा
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सिपाही के 1 हजार 334 पदों के लिए 27 मार्च को भर्ती परीक्षा आयेजित की थी. इनमें से 932 पुरुष, 311 महिला कांस्टेबल, 91 पुरुष कांस्टेबल बतौर चालक पदों के लिए 5 अप्रैल 2022 को परिणाम घोषित किया गया था. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश में निर्धारित 81 केंद्रों पर किया गया था. लिखित परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष के पदों के लिए 60 हजार से अधिक और कांस्टेबल महिला पदों के लिए 14 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.