मेदिनीनगर. पलामू की 12 चिटफंड कंपनियों के ठिकानों पर सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मेदिनीनगर में छापेमारी की. इन कंपनियों पर झूठे वादे कर गरीबों के करोड़ो रुपये लूटने का आरोप है. मालूम हो कि मामले में 11 मई 2015 को हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने कांड दर्ज किया था.
कंपनी के खिलाफ पलामू के सदर थाना में 30 दिसंबर 2013 और दो जनवरी 2104 को एफआईआर दर्ज किया गया था. तब मेदिनीनगर एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.
कंपनियों पर आरोप है कि मैनेजर व मालिकों ने मिलकर को-ऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट का उल्लंघन किया और गलत तरीके से अपना व्यावसाय चलाया. आरोप में कहा गया है कि जनता से अवैध तरीके से रुपयों की वसूली की गई और ग्रामीणों से एजेंट के माध्यम से रुपयों की हेराफेरी की गई. कंपनियों पर सरकार और आरबीआई से बिना अनुमति लिये रकम का ट्रांजेक्शन करने का आरोप है.
महेंद्र सेविंग्स एंड क्रेडिट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, मेदिनीनगर के अलावा सीबीआई ने यहां मारे छापे.
– हरधर विकाध को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, महेंद्र आर्केड, मेदिनीनगर।
– ए-ब्रो सेविंग एंड क्रेडिट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, महेंद्र आर्केड मेदिनीनगर।
– एवीआइ नामधारी सेविंग एंड क्रेडिट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी, हरवंश सिंह पैलेस, मेदिनीनगर।
– मंसार फाइनेंस लिमिटेड, लक्ष्मी कांप्लेक्स, नियर एलआइसी बिल्डिंग, मेदिनीनगर।
– महिला सेविंग एंड क्रेडिट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी, धर्मशाला रोड मेदिनीनगर।
– इंडस हाउस साक्षी फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड, महेंद्र आर्केड, मेदिनीनगर।
– द लक्ष्मी सेविंग एंड क्रेडिट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी, रेड़मा, मेदिनीनगर।
– आस्था सेविंग एंड क्रेडिट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी, गायत्री मंदिर रोड सुदना।
– एक्सेलेंट ग्रीन फारेस्ट इंडिया लिमिटेड, नियर टाउन थाना, मेदिनीनगर।
– बीकेएलडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नियर टाउन थाना, मेदिनीनगर।