नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. सीबीआई ने मुंबई में एमसीबी ब्रेडी हाउस ब्रांच को सील कर दिया है. वहीं घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को 11 राज्यों में 45 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी. इस तरह अब तक छापेमारी में करीब 5700 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
सौंप दिए थे कंप्यूटर
पीएनबी घोटाले को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई को ऐसे संकेत मिले हैं कि पीएनबी के भ्रष्ट अफ़सर इतने बिक चुके थे कि वह समय-समय पर नीरव मोदी के कर्मचारियों को कंप्यूटर सिस्टम तक सौंप देते थे. नीरव मोदी के कर्मचारी ख़ुद ही लॉग इन करते थे. पीएनबी के अफ़सर मोदी की कंपनी को लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग सौंपने के लिए अच्छा कमीशन लेते थे.