शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र लीक होने के लगभग सात महीने बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य पुलिस के विशेष जांच दल से जांच अपने हाथ में ले ली है.
राज्य पुलिस के सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने 30 नवंबर को दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और हिमाचल प्रदेश पुलिस से दस्तावेज मांगे हैं, जो एक या दो दिन के अंदर जांच एजेंसी को सौंपे जाने की संभावना है. प्रश्न पत्र लीक होने का पता पांच मई को चला था और अगले दिन परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन
सात मई को विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया गया था. विपक्षी दलों के दबाव के बीच राज्य सरकार ने 18 मई को सीबीआई जांच के लिए अपनी सहमति दे दी थी. राज्य की पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक मामले में गग्गल (कांगड़ा), अर्की (सोलन) और भरारी (शिमला) के सीआईडी थाने में तीन मामले दर्ज किए थे.
उल्लेखनीय है कि 1,334 कांस्टेबल पदों के लिए 1,87,476 आवेदन प्राप्त हुए थे और 75,803 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा पास की थी. इनमें से 26,346 अभ्यर्थियों ने 27 मार्च को 11 जिलों के 81 केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की थी.
एसआईटी इस मामले में अब तक 253 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही उसने अदालत में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल किया है.