सोलन. सत्ता हो या विपक्ष चुनाव को नज़दीक देखकर उद्घाटनो व शिलान्यासों का दौर लगातार जारी है. जो कार्य पिछले पांच वर्षों में नहीं हुये वह अब हाथों-हाथ हो रहे है. साथ में लोगों को लुभावने वादे भी किये जा रहे हैं. ताकि जनता का झुकाव उनकी पार्टी की तरफ हो सके. इसी कड़ी में सोलन के लक्कड़ बाज़ार में भी लोगों से गुफ्तगू करने सांसद वीरेन्द्र कश्यप पहुंचे. जहाँ उन्होंने सांसद फंड से लक्कड़ बाज़ार को दिये गये सीसीटीवी कैमरों की स्कीम का उद्घाटन किया.
आपराधिक घटनाओं पर लगेगी रोक
इस मौके पर सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि सोलन का लक्कड़ बाज़ार सबसे पुराना बाज़ार है. सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ पर सीसीटीवी कैमरों का होना जरुरी है. इससे एक ओर जहाँ अपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी. वहीं दुकानदार भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे. व्यापारियों की समस्याओं से भी वह भलीभांति परिचित हैं. आने वाले समय में भी वह उनकी सहायता के लिये यथा सम्भव तत्पर रहेंगे.