हमीरपुर(बड़सर). परीक्षा केंद्रों में नकल पर नजर रखने के लिए विभाग की तरफ से तीसरी आंख का पहरा रखा गया है. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में इस बार कैमरे लगाए जाएंगे. पिछले वर्ष कुछ चयनित परीक्षा केंद्रों पर ही कैमरे लगाए गए थे. मार्च माह में शुरू होने वाली दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कैमरों का कड़ा पहरा रहेगा.
जिले में 94 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और 67 उच्च माध्यमिक स्कूल हैं. जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र स्थापित हैं, उनमें विभाग द्वारा परीक्षाओं से पहले कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे. वहीं उच्च शिक्षा उपनिदेशक सोमदत्त सांख्यान का कहना है कि पिछले वर्ष चयनित परीक्षा केंद्रों में ही कैमरे लगाए थे. इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले सभी केंद्रों में कैमरे लगा दिए जाएंगे.
नकल पर नकेल कसेगी ‘तीसरी आंख’
Leave a comment