पाली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पर बुधवार को जिलास्तरीय कार्यक्रम लाखोटिया उद्यान में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल थे और विद्युत राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर की शुरुआत की. इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा एसपी दीपक भार्गव सहित सैकड़ो पुलिस जवानों जिला प्रशाशन अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने योग किया. देर रात आई आंधी व बारिश से शिविर स्थल पर पानी भर गया था, जिसे जिसमें नगरपरिषद कर्मचारियों ने बड़ी मसक्कत साफ किया. आंधी से बनाया मंच भी बिखर गया था तथा होर्डिंग भी उड़ गए थे. जिसे बाद में ठीक किया गया.
पूरे जिले में सभी ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया गया. योग दिवस में मौके पर जिले में टेवली, रूपावास, समेत अन्य जगहों पर लोग इस बार काफी सक्रिय दिखें. जिलास्तरीय योग शिविर में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विष्नोई, विधायक ज्ञानचन्द पारख, नगर परिषद् के सभापति महेन्द्र बोहरा सहित जिलास्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षण संस्थाओं के प्रभारी तथा आमजन ने हिस्सा लिया .
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी पायल पटेल व पूर्व छात्र अध्यक्ष कविता पटेल ने बताया कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पतंजलि योग पीठ के स्वामी बाबा रामदेव महाराज के नेतृत्व में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सभी जगह किया गया.