मंडी. प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में सराज के विधायक जयराम ठाकुर ने शिमला में शपथ ग्रहण की. मगर मंडी में इस दौरान जमकर जश्न मनाया गया. शपथ समारोह को लाइव दिखाने के लिए चौहटा बाजार, सेरी मंच और मंडी बस अड्डे पर विशेष व्यवस्था की गई थी.
इसके अलावा सुंदरनगर में भी शपथग्रहण समारोह को लाइव दिखाने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई थी. यही नहीं इस दौरान सेरी मंच पर डीजे की व्यवस्था की गई थी. जहां मंडीवासियों ने जमकर धमाल किया. मंडी जिला से पहली बार मुख्यमंत्री बनने की खुशी में लोगों ने सेरी पंडाल में डांस किया. इसमें युवा भी पीछे नहीं रहे.
महेंद्र-अनिल को मंत्री पद
जयराम के मुख्यमंत्री बनने की मंडीवासियों खुशी वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह और अनिल शर्मा को भी केबिनेट मंत्री बनाने से दुगनी हो गई. महेंद्र सिंह ने जहां मुख्यमंत्री के बाद शपथ ग्रहण की. वहीं पर अनिल शर्मा ने भी चौथे मंत्री के रूप में शपथ ली.
दोनों ही मंत्रियों के पास महत्वपूर्ण विभाग आने से मंडी का रुतबा अब और भी बढ़ गया है. मंडी संसदीय क्षेत्र से इस बार मुख्यमंत्री के अलावा तीन मंत्री बनाए गए हैं. प्रदेश में नई सरकार नए जोश के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे मंडीवासियों की यही कामना है.