शिमला. मंडी जिला के कोटररूपी में पहाड़ दरकने से 46 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में नए पुराने हर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ पहाडि़यों से नीचे आने वाले मलबे को रोकने के लिए मजबूत दीवारें बनाई जाएंगी.
केंद्र सरकार ने कहा है कि एनएच पर हादसों को रोकने के लिए चार प्रकार के सुरक्षा उपाय करने होंगे. इसलिए केंद्र ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं कि एनएच की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में ऐसे सुरक्षा पहलुओं को शामिल किया जाए. प्रदेश में एनएच किनारे मजबूत दीवारें बनाने से लेकर सड़क सुरक्षा का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी.
ये भी पढ़ें-कोटरूपी गांव में हर 20 साल में होता है भूस्खलन