धनबाद. सेंट्रल बैंक बरटांड़ शाखा ने एक लोनधारक पर कार्रवाई करते हुए जेल पहुंंचा दिया है. रविवार को झरिया पुलिस ने फतेहपुर लेन निवासी बिल्डर रितेश शर्मा को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने साल 2103 में 95 लाख रुपए लोन लिए थे. वर्तमान में उनपर एक करोड़ पांच लाख 36 हजार की देनदारी है.
बैंक के मुताबिक पूर्व में भी कई बार रितेश शर्मा को सेटलमेंट के लिए बुलाया गया, लेकिन आरोपी बैंक में हाजिर नहीं हुए हैं. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है. उन्हें अब रांची के कर संंग्रह अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. लोन लेने के बाद उन्होंने एक भी किस्त नहीं भरी है.
हालांकि रितेश शर्मा ने कहा है कि उन्होंने वकील को सेटलमेंट करने के लिए किश्त की राशि दी थी लेकिन उसने अबतक उसे जमा नहीं किया है. रितेश शर्मा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के अलावा कोयला कारोबार से भी जुड़े हुए हैं.