धर्मशाला. पूर्व शहरी विकास मंत्री और कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद शांता कुमार पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने एक बार भी लोकसभा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर एक भी प्रश्न नहीं पूछा है और न ही इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया है.
उन्होंने कहा कि शांता कुमार केवल केन्द्रीय विश्वविद्यालय को पूरा का पूरा धर्मशाला में स्थापित करने की बात करते रहे, लेकिन उन्होंने जमीनी तौर पर इसके लिए बतौर सांसद कोई भी कार्य नहीं किया है. केन्द्रीय विश्वविद्यालय कांग्रेस सरकार की देन है और कांग्रेस सरकार में अपने कार्यकाल में धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि चयनित कर दी थी. कांग्रेस सरकार ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए जिस भूमि का स्टेटस क्लेयर था. उसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर स्थानांतरित कर दिया था और बाकी का फारेस्ट केस केंद्र सरकार को भेजा गया है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि अब तो प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकारें हैं इसलिए सांसद शांता कुमार को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने चाहिए और जल्द से जल्द धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय का कार्य शुरू करना चाहिए. देहरा भी हिमाचल का एक हिस्सा है और जिस प्रकार से निर्णय हुआ था की केन्द्रीय विश्वविद्यालय का 70 फीसदी हिस्सा धर्मशाला और 30 फीसदी हिसा देहरा में बनना चाहिए वह कांग्रेस को मंजूर है उन्होंने आरोप लगाया की केन्द्रीय विश्वविद्यालय के देहरा में बनने वाले मेडिकल कालेज के लिए आया पैसा भी बिलासपुर में बनने वाले एम्स के लिए ट्रांसफर कर दिया है.