मंडी(धर्मपुर). ग्राम पंचायत बसंतपुर रसैण गलू के केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बदहाली के आंसू रो रहा है. स्कूल के बच्चे जर्जर कच्चे कमरों में पढ़ने पर मजबूर हैं. विद्यालय के कमरों की हालत इतनी खराब हो गई है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.
विद्यालय में दो दर्जन बच्चे पढ़ रहे हैं. जो एक प्राथमिक पाठशाला के लिए अच्छी संख्या है और सुविधाएं होने से संख्या भी बढ़ेगी. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि विभाग की तरफ से 5,50,000 रुपए भवन निर्माण के लिए मंजूर हुए थे लेकिन शिक्षा विभाग ने यह कहकर वापस कर दिया की स्कूल के पास निर्माण के लिए भूमि नहीं है.
स्थानीय जनता और बीडीसी सदस्य संजीव कुमार ने विभाग और सरकार से पुरजोर मांग की है कि विभाग विद्यालय के वापस किये हुये रुपये दोबारा पाठशाला को दिया जाये ताकि पुनः निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके.
धर्मपुर के प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव ने बताया कि अगर पंचायत और स्कूल प्रबंधन समिति इसका प्रस्ताव विभाग को भेजे तो आगामी संभव कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.