हमीरपुर. लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए गांव देहलां का केंद्र की उच्चस्तरीय टीम ने जायजा लिया. इस टीम के 16 सदस्यों ने योजना के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद भी स्थापित किए. इस दौरान जिला का प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. आदर्श ग्राम योजना के तहत हुए कामों पर स्थानीय पंचायत के उपप्रधान निराश दिखाई दिए. उन्होंने योजना के तहत हुए कार्यों को नाकाफी बताया. वहीं टीम ने केंद्रीय योजनाओं के तहत चल रहे कामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रशंसा की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुचर्चित सांसद आदर्श ग्राम योजना पर हिमाचल प्रदेश के ऊना में सवाल उठने शुरु हो गए हैं. दरअसल ऊना में 16 सदस्यों ने योजना के तहत हुए विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय पंचायत ने ही इस पर सवाल उठाए, स्थानीय ग्राम पंचायत उप प्रधान ने इस योजना के तहत ग्राम में हुए विकास कार्यों पर असंतोष जताया और आदर्श ग्राम की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया.