नई दिल्ली. सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन बारिश और फिर खराब रौशनी के चलते खेल जल्दी रोकना पड़ा. बुमराह ने द. अफ्रीका की दूसरी पारी में शुरुआत ही में दो झटके दिए. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डिविलियर्स भारत की उम्मीदों के बीच में दीवार बनकर खड़े हो गए.
दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका ने 2 विकेट पर 90 रन बना लिए थे और टीम की बढ़त 118 रनों की हो गई है. क्रीज पर एबी डिविलियर्स (50) के साथ डीन एल्गर (36) क्रीज पर मौजूद हैं.
कोहली की शानदार पारी
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने की. विराट उसी लय में नजर आए. वह लगातार एक ओर डटे रहे और शानदार 153 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या लापरवाही से रन लेते हुए रन आउट हो गए. पंड्या के आउट होने के बाद आए अश्विन ने अच्छे शॉट्स लगाए. अश्विन 7 चौकों की मदद से 38 रण जोड़े. अश्विन को फिलेंडर ने चलता किया. इसके बाद जल्द ही मोहम्मद शमी भी स्लिप में कैच थमा कर चलते बने.
इशांत ने जरूर कुछ देर विराट कोहली का साथ दिया. उन्होंने रन तो महज तीन ही बनाए लेकिन 20 गेंदों का सामना किया. आज भारत के सामने एबी डिविलियर्स और फाफ डुप्लेसी जैसे चुनौती होगी. आज का दिन तय करेगा कि मैच किस टीम की ओर रुख करता है.