चंबा. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का आखिरी दिन राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन के नाम रहा. बीते सोमवार को पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी. चंबा सदर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन नैयर व कांग्रेस पार्टी से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे नीरज नैयर ने चंबा में नामांकन से पहले लोगों की भीड़ जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
भाजपा विधायक प्रत्याशी पवन नैयर ने चंबा के बारगाह में लोगों को इकट्ठा किया. बारगाह से भरमौर चौक होते हुए रैली मुख्यालय पहुंची. बड़ी संख्या में रैली बाजार का चक्कर काटते हुए इरावती गेट के बाहर पहुंची. इसके साथ ही नीरज नैयर के समर्थन में बड़ी संख्या में रैली होटल आशियाना से निकली. यह रैली भी भरमौर चौक होते हुए चंबा बाजार चौक तक गयी.
भाजपा से नाराज नेता ने भरा निर्दलीय पर्चा
चंबा सदर से लगातार दो बार भाजपा से विधायक रहे तथा इस बार पार्टी से टिकट न मिलने से निराश होकर आजाद चुनाव लड़ रहे बीके चौहान ने भी रैली निकाली. इस रैली में उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर ताकत दिखायी. इसके बाद तीनो प्रत्याशियों ने उपमंडल अधिकारी चंबा राहुल चौहान के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किया.
कांग्रेस प्रवक्ता अंजलि भाजपा में शामिल
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता अंजलि मल्होत्रा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो वक़्त बतायेगा. पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले डी.के. सोनी ने आजाद उमीदवार के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया है. वहीं भाजपा से दो बार लगातार चंबा सदर की सीट पर जीत हासिल कर चुके बाल कृष्ण चौहान ने भी भाजपा से नाराज हो कर आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भार दिया है. जो भाजपा के लिये नुकसान और कांग्रेस के लिए फायदे का काम कर सकता है.
जब जमा हो गये तीनों…
बीते सोमवार को तीनो उम्मीदवारों ने एक साथ अपना-अपना नामांकन भर दिया है. तीनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने पार्टी के झंडे उठा कर जोरदार नारेबाजी की. इरावती गेट पर तीनो पार्टियों के उम्मीदवारों की एक साथ भीड़ देख लोग हैरान रह गये. यहां राहत की बात यह रही कि नारेबाजी के दौरान भी कार्यकर्ताओं ने संयम बरकरार रखा और कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी. जिससे पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.