चंबा. चंबा का ऐतिहासिक चौगान सोमवार से बंद हो गया है. उपायुक्त चंबा सुदेश मोख्टा ने इस आशय के आज बाकायदा आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिला मुख्यालय स्थित इस चौगान नंबर -1 को आगामी आदेशों तक बंद रखा जायेगा. प्रशासन के इस आदेश के बाद चौगान में अब किसी भी तरह की गतिविधि नहीं हो पाएगी.
चौगान को हर साल सर्दियों के सीजन के दौरान हर तरह की गतिविधि के लिए बंद रखा जाता है ताकि चौगान का रखरखाव सुनिश्चित हो और इसे फिर से हरा-भरा बनाया जा सके. आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि इस आदेश की उल्लंघन होगी तो नियमों के मुताबिक उल्लंघनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.