चंबा. सड़कों की भौगोलिक परिस्थिति की वजह से चंबा में अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. जिन का मुख्य कारण अधिकतर सड़क के किनारे पैराफिट या क्रैश बैरियर का ना होना बताया जाता है. बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर एक नहीं कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं इसके बावजूद विभाग द्वारा सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे हैं. जिसके चलते लोगों को डर के साए में गाड़ी चलानी पड़ती है.
ऊपर पहाड़ नीचे झील-खतरनाक सड़क
चंबा में सड़के इतनी छोटी और उबड़ खाबड़ हैं कि इनपर सुरक्षा के पैराफिट और क्रैश बैरियर होना बहुत जरूरी है. चंबा के लचोड़ी-सुंडला मार्ग पर बहुत से स्थान ऐसे हैं जहां पैरावेट नहीं लगे हैं और यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. सड़क कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इस से ही लगा सकते हैं कि ऊपर पहाड़ी है और नीचे चमेरा बांध से बनी झील है. लोगों ने सड़क को सुरक्षित करने के लिए विभाग से कई बार अपील की है लेकिन विभाग फुरसत की नींद ले रही है.