चंबा. ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल अब तक जारी है. डाक सेवक पिछले चार दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं. जिसके कारण डाक विभाग की परेशानियां भी बढ़ गई है. डाक सेवकों का कहना है कि हड़ताल के चार दिन के बाद भी केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है. जल्द ही उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल भी शुरू कर देंगे.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक देश के 1.32 लाख डाकघरों में अपनी महत्तवपूर्ण सेवायें देश के ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में दे रहे हैं. लेकिन कम वेतन होने के कारण वह कई वर्षों से निराशा झेल रहे हैं. केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल 2017 को हड़ताल के समय ग्रामीण डाक सेवकों की सिफारिशों को लागू करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया था. लेकिन उसे आज तक उसे लागू नहीं किया गया है. जिसके चलते देश भर में ग्रामीण डाक सेवक आक्रोशित हैं. डाक सेवकों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे और बड़ा आन्दोलन करेंगे.