मंडी. हिमाचल से लगातार भूस्खलन की खबरें अा रही हैं. हालांकि हादसे के बाद से प्रशासन की चौकसी बढ़ी है. उपायुक्त संदीप कदम ने सूचित किया है कि मंडी जिला से गुजरने वाले चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी से औट के बीच लगभग पिछले एक महिने से पहाड़ों से लगातार चट्टानें गिर रही हैं. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा यहां से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाकर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है.
उन्होने बताया कि कुल्लू की ओर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए मंडी से वाया कटौला होकर बजौरा तक यातायात सुविधा रहेगी. जबकि बड़े वाहन पुलिस प्रशासन की अनुमति के उपरांत ही राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर सकेंगे. प्रशासन ने सभी यात्रियों तथा वाहन चालकों से आह्वान किया है कि वे इन निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा संपन्न करने में सहयोग दें.
किसी भी आपदा की स्थिति में भूस्खलन हेल्पलाइन दूरभाष संख्याः 01905-226201, 226202, 226203 तथा एचआरटीसी के दूरभाष नंबरः 01905-235538 और 9418001051 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मंडी भूस्खलन में अब तक 46 शव निकाले गए