बिलासपुर. 3 अक्टूबर को प्रधानमन्त्री के बिलासपुर दौरे को देखते हुये यातायात व्यवस्था में कई परिवर्तन किये गये हैं. सड़कों की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिये बिलासपुर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से कहा कि वह दोपहर दो बजे से चार बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिये घाघस-ब्रहम्पूखर मार्ग का ही प्रयोग करें.
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंगलवार 03 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के लूहणु कार्यक्रम में भाड़ी भीड़ के आने की उम्मीद जतायी जा रही है. लोगों से अपील की गयी है कि कुल्लू-मण्डी, धर्मशाला-हमीरपुर तथा ऊपरी क्षेत्र शिमला-सोलन से आने वाले लोग घाघस-ब्रहम्पुखर मार्ग का ही प्रयोग करें.