कांगड़ा. कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया ने जसवां-परागपुर में हुई भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा को फ्लॉप करार दिया है. मनकोटिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने स्थानीय विधायक को ही बदलने का मन बना लिया है. विधायक बेवजह परिवर्तन रथ यात्रा कर रहे हैं.
मनकोटिया ने देहरा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा की रथ यात्रा जसवां-परागपुर में फ्लॉप साबित हुई है. मनकोटिया ने विधायक विक्रम ठाकुर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में कोई भी विकास नहीं करवाया है जो भी विधानसभा क्षेत्र में विकास हुआ वो कांग्रेस ने करवाया है. उन्होनें कहा कि वर्तमान विधायक ने जनता को गुमराह किया है और झूठे वादे किये हैं. जनता अब विधायक का ही परिवर्तन करने का मन बना चुकी है.