सिरमौर. नाहन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर एक बीजेपी नेता द्वारा संचालित की जा रही सोसाइटी में घुसकर मारपीट के आरोप लगे है. बीजेपी ने इस पूरे मामले की जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.
सरेआम गुंडागर्दी पर उतरे
बीजेपी नेता राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनावी माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. बौखलाहट में कांग्रेसी कार्यकर्ता सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे है.
सोसाइटी में कार्यरत महिला ट्रेनर ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी कार्यकर्ता अचानक ही सोसाइटी में आए और उनके साथ मारपीट करने लगे उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोसाइटी में शराब पीकर अभद्र व्यवहार भी किया.
उधर इस बारे में जब कांग्रेसी नेताओं से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा सोसाइटी में नोट बांटे जा रहे थे और जब इस का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उनके साथ सोसाइटी में मारपीट की गई. कांग्रेस ने बीजेपी के सभी आरोपों को सिरे से नकारा है.