नई दिल्ली. सतलोक आश्रम के संत रामपाल को दो मामलों में बरी कर दिया गया है. हालांकि उनपर बाक़ी के पांच मामलों में सुनवाई चलती रहेगी. रामपाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट में पेश किये गये. वो अभी जेल में ही रहेंगे.
मंगलवार को हिसार कोर्ट में संत रामपाल के खिलाफ दर्ज FIR नंबर 426 और 427 पर जज मुकेश कुमार सुनवाई कर रहे थे. जिसमे उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने और लोगों को बंधक बनाने के मामले में बरी कर दिया गया. हालाँकि हत्या और देशद्रोह सहित 5 अन्य मामलों में केस चलता रहेगा. संत रामपाल के साथ-साथ 13 अन्य लोगों को भी बरी किया गया है.
बता दें कि रामपाल पिछले 33 महीनों से हिसार जेल में बंद है. जिन्हें 2014 को सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को आए फैसले के मद्देनज़र हिसार में धारा 144 लगा दी गई थी.
क्या है मामला पढ़े: राम-रहीम के बाद अब रामपाल का नंबर