रायपुर. विधानसभा में नक्सली हमले और नीरव मोदी मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. विमल चोपड़ा ने सुकमा में हुए नक्सली हमले पर काम रोको प्रस्ताव दिया और चर्चा करने की मांग की.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी नीरव मोदी मामले में काम रोको प्रस्ताव देकर चर्चा कराने की मांग की. अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल इन दोनों मामलों के प्रस्ताव खारिज कर दिया. जिसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.
रियो टिंटो को लेकर विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को लूटने के लिए रियो टिंटो को बुलाया जा रहा है. ये नीरव मोदी की सहयोगी कंपनी है. वहीं सत्तापक्ष ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि नीरव मोदी को कांग्रेस का संरक्षण मिला था. इस बीच हो रहे शोर-शराबे को देखते हुए सदन के कामकाज को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.