चिंतपूर्णी (ऊना). बार एसोशिएशन अम्ब ने हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस संजय करोल का मंगलवार को अम्ब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. ऐ.सी.जे.एम अम्ब विजय लक्ष्मी, कोर्ट-2 के जज तरुण वालिया, कोर्ट-3 की जज कुमारी नैना व बार एसोशिएशन अम्ब की अध्यक्ष मीना ठाकुर, सचिव अधिवक्ता संदीप शर्मा व बार एसोशिएशन के अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें फूलों का वुके देकर उन्हें सम्मानित किया.
बधाई दी
कोर्ट परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में चीफ जस्टिस संजय करोल अपने अपने संबोधन में मीना ठाकुर को प्रदेश की पहली महिला बार एसोशिएशन अध्यक्ष बनने पर उसको बधाई दी. उन्होंने युनियर वर्ग के अधिवक्ताओं को न्यायतंत्र में आने का आह्वान किया. वहीं बार एसोशिएशन की अध्यक्ष मीना ठाकुर ने माननीय चीफ जस्टिस को अम्ब बार की मुलभुत समस्याओं के बारे में भी अगवत करवाया.
जिसमें महिला अधिवक्ताओं के लिए बाथरूम, अम्ब बार के लिए बार रूम, पुस्तकालय, एडीजे की कोर्ट यहाँ स्थाई करना, मध्यस्थता केंद्र अम्ब लाए जाने की प्रमुख उसनके सामने रखी. माननीय चीफ जस्टिस संजय करोल ने बार एसोशिएशन अम्ब की मांगों का समर्थन करते हुए. उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर बार एसोशिएशन अम्ब के वरिष्ठ अधिवक्ता राजन सूद, नरेंद्र शर्मा, मदन ठाकुर, ओंकार चौधरी, यशपाल शर्मा, राकेश चौधरी, जसवीर सिंह मान, कार्तिक सोंखला, संजीव कलोटा, नरेंद्र सिंह परमार, मंगल सिंह, सौरव शर्मा, भानु जसवाल, हेमंत कुमार, अशोक राणा, मदन दसौड, राजेन्द्र सिघ भट्टी, चित्राजली, राज कुमारी, व शिखा भारद्वाज सहित रच्यायिता मौजूद रहीं.