शिमला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) पोर्टमोर के सभागार के लिए 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित पैदल पुल तथा 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित व्यावसायिक प्रयोगशाला का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने तथा अन्य पाठ्यक्रम कार्यकलापों में भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए शिक्षण संकाय के प्रयासों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है. जिसके चलते आज अधिक से अधिक लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है. मुख्यमंत्री ने इस पाठशाला के सामूहिक कक्ष के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की.