सिरमौर (शिलाई). मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रवास के दौरान टिम्बी में जैल भोज की तीन पंचायतों के अतिरिक्त मिल्ला तथा कोटी उतरउ पंचायत के सैकड़ो लोगों ने मुख्यमंत्री का नेड़ा पुल पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. इसके साथ ही फूलों का हार पहनाया तथा अपनी मांगे सीएम के सामने रखी.
मांग वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी में विज्ञान लैब तथा टिम्बी में विश्राम गृह की थी. उन्होंने दोनो मांगों को स्वीकार किया. इस मौका पर मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत मिल्ला के गांव बड़वा निवासी रमेश चैहान को एक तलवार दी और कहा कि इसे संम्भाल कर रखना, जिससे रमेश चैहन ने मुख्यमंत्री की चरण स्पर्श कर आभार प्रकट किया.
तलवार मिलने पर रमेश खुशी के झुम उठा और कहा कि राजा साहब ने उसे अपनी निशानी दी जिसका वह दशहरा में शस्त्र पुजन करेंगा, उसके लिए यह सौभाग्य का दिन है कि मुख्यमंत्री ने उसे उपहार दिया. वह खुद को गौरवान्तित महसूस कर रहा है. इस अवसर पर पंचायतों के लोग व मुख्यमंत्री सहित उनका काफिला मौजूद था.