जंजैहली (मंडी). एसडीएम कार्यालय को लेकर शनिवार को जंजैहली बाजार में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला जला डाला. सिराज संघर्ष समिति के लोगों और पुलिस में झड़प भी हुई. प्रदर्शन कर रहे लोगों को काबू करने के लिए प्रशासन ने मंडी से अतिरिक्त पुलिस बल जंजैहली बाजार में तैनात कर दिया था.
डीएसपी करसोग रामकरण राणा और एसएचओ जंजैहली सुनील कुमार प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे.मगर शनिवार करीब 12:30 बजे सिराज संघर्ष समिति ने लोगों को एकत्र कर जंजैहली बाजार में रोष रैली शुरू कर दी और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी जारी कर दी. हालांकि शुक्रवार की तरह शनिवार को सिराज संघर्ष समिति ने कोई चक्का जाम नहीं किया.
जंजैहली चौक पर समिति ने रोष रैली को संबोधित किया और जहां वाहनों की आवाजाही चलती रही. प्रदर्शन में जंजैहली और आसपास की पंचायतों के लोगों ने भाग लिया. जिसमें महिलाओं ने अधिक संख्या में भाग लिया. सिराज संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेडडी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द जंजैहली एसडीएम कार्यालय और छतरी उप तहसील को बहाल नहीं किया गया तो रविवार से सिराज में पंचायत स्तर पर सरकार का विरोध शुरू हो जाएगा.
सिराज कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जगदीश रेडडी ने बताया कि मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर चुप क्यों बैठे हैं. उन्होंने सरकार से जंजैहली एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना जारी करने की मांग उठाई है. रैली को सिराज संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेडडी, सिराज कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जगदीश रेडडी, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चेतराम ठाकुर, महेंद्र राणा बूंग जहलगाड प्रधान और माकपा की जयवंती ने संबोधित किया.