धर्मशाला(कांगड़ा). मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो दिन तक कांगड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों के भ्रमण के बाद आज धर्मशाला में आम लोगों की समस्याएं सुनीं और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. बताते चलें कि अपने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कांगड़ा का रुख किया था और पिछले दो दिनों से वे जिले के दौरे पर थे.
इस दौरान उन्होंने कई पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, कई शुरू होने जा रहे विकास कार्यों का शिलान्यास किया और जनता की मांग पर नये प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी.