नई दिल्ली. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज नगरोटा बगवां के दौरे पर हैं और इस दौरान कई योजनाओं और निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे. दिन में उन्होंने विधानसभा के इक्कू खड्ड पर नाबार्ड के सहयोग से बन्ने वाले पुल की आधारशिला रखी. साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने जा रहे पद्दर से निहुंडा तक के सड़क मार्ग का भी भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री ने धलूंखड के उपर बने पच्चीस मीटर झूला पुल का उद्धाटन भी किया.
इसके अलावा वे कुछ अन्य सड़कों और पुलों की नींव रखने का काम भी करेंगे. मुख्यमंत्री बरोह में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और कुछ देर के ताली में रुकेंगे. दिन के काम निपटा कर वे देर शाम धर्मशाला गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए लौट आयेंगे.
i-font)(w 7