सोलन. हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह वीरवार (22)जून को सोलन जिला के राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी सामारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. यहां पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा से सम्बंधित बहुत सी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. शिक्षा किसी भी प्रदेश की नींव होती है. यदि छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त करेंगे तो बेहतर इंसान बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे. प्रदेश में 16 हजार से अधिक सरकारी स्कूल कार्य कर रहे है और 125 से अधिक कॉलेज खोले गये है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि पद्रेश में 16 हजार सें अधिक स्कूल कार्य कर रहे व 125 कॉलेज है जो कि उनके कार्यकाल में ही बने हैं. इससे पूर्व गिने चुने शिक्षा संस्थान प्रदेश में हुआ करते थे.उन्होंने आरोप लगाने वालो पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी उनके ऊपर आरोप लगाते हैं कि वीरभद्र सिंह ने रेवड़ियो की तरह स्कूल कॉलेज खोले हैं. जब शिक्षा का स्तर बेहतर होगा तब ही हमारा देश तरक्की कर सकता है.
मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि आने वाले समय में सभी स्कूल व कॉलेज अपने 50 वर्ष या 100 वर्ष पूर्ण होने पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस दौरान उन्होंने स्कूल के 100 वर्ष पूरे होने पर स्कूली छात्रों सहित वहां के लोगों को बधाई दी.
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल भी मौजूद रहे. उन्होंने स्कूल के 100 वर्ष होनें पर स्थानीय लोगों सहित मुख्यमंत्री का अाभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर है व घर के निकट नैनिहालों को बेतहर शिक्षा मिल रही है.